पिच कैसी होगी? रोहित बोले – इंस्टिंक्ट्स पर खेलेंगे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा। लेकिन मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की पिच को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है – क्या यह स्पिनर्स के लिए मददगार होगी या तेज गेंदबाजों का जलवा रहेगा, जैसा कि हाल ही में ILT20 2025 में देखा गया था? खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी इसका सही अंदाजा नहीं है।
रोहित का बड़ा बयान – 'इंस्टिंक्ट्स पर खेलना होगा'
19 फरवरी को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से दुबई की पिच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि वो पूरी तरह से इस पिच को नहीं जानते। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें जितनी जल्दी हो सके पिच को समझना होगा। हमने यहां (दुबई) पहले भी काफी क्रिकेट खेली है। हमें जल्दी से हालात के हिसाब से ढलना होगा और अपने इंस्टिंक्ट्स पर खेलना होगा।"
शमी और कुलदीप पूरी तरह फिट!
वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस को लेकर भी सवाल थे। रोहित ने इस पर स्पष्ट किया कि दोनों खिलाड़ी अब पूरी तरह फिट हैं और उनके खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।