क्या 5वें दिन टीम इंडिया को मिलेगा बारिश का साथ? जानिए कैसा रहेगा मैनचेस्टर में मौसम

Updated: Sun, Jul 27 2025 11:29 IST
Image Source: Google

Weather forecast for day 5 in manchester test: मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड की 311 रन की बढ़त के जवाब में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर दिन का खेल खत्म किया। केएल राहुल (87*) और कप्तान शुभमन गिल (78*) नाबाद लौटे और भारत को पारी की हार से बचाने की उम्मीद अभी भी जिंदा है। इंग्लैंड अभी भी 137 रन से आगे है और मैच जीतने के लिए उसे पांचवें दिन भारत के 8 विकेट लेने होंगे।

ऐसे में कुल मिलाकर भारत के लिए ड्रॉ ही सबसे बड़ा लक्ष्य है लेकिन क्या भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में बारिश उनका साथ देगी। ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर भारतीय फैन जानना चाहता है। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को बचाने के लिए मैनचेस्टर में अनुकूल मौसम की उम्मीद करेगी। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन बारिश की संभावना है। खेल के सुबह के सत्र में बारिश होने की प्रबल संभावना है।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा (मेट) के अनुसार, मैनचेस्टर में खेल के पहले तीन घंटों में बारिश की प्रबल संभावना है। हालांकि, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, बारिश की संभावना काफी कम हो जाएगी। भारत के लिए ये ज़रूरी है कि वो मैनचेस्टर में बादलों से घिरे रहने वाले मौसम में ज्यादा विकेट ना गंवाए। चौथे दिन, क्रिस वोक्स के शुरुआती ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन दोनों के लगातार दो गेंदों पर आउट होने से भारत को झटका लगा लेकिन भारत भाग्यशाली रहा कि केएल राहुल और शुभमन गिल ने जी-जान से बल्लेबाजी की और चौथे दिन भारतीय टीम को 63 ओवरों में 174 रन जोड़कर बराबरी का स्कोर बनाने में मदद की।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत अभी भी इंग्लैंड के 669 रनों के विशाल स्कोर से भारत 137 रन पीछे है। इंग्लिश टीम ने 2011 के बाद पहली बार घरेलू परिस्थितियों में 600+ का स्कोर बनाया। जो रूट और बेन स्टोक्स ने व्यक्तिगत शतक बनाए, जबकि जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने अर्धशतक बनाए। ऐसे में अब इस टेस्ट मैच का पांचवां दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें