IND vs WI 2nd Test: क्या दिल्ली टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा दूसरे टेस्ट में मौसम का हाल

Updated: Mon, Oct 06 2025 18:47 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्तूबर से खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम इस मैच को भी आसानी से जीतने की कोशिश करेगी। हालांकि, दिल्ली का मौसम भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

दिल्ली में पिछले एक महीने का मौसम काफ़ी बदलता हुआ नजर आया। सितंबर की शुरुआत तक मानसून बना रहा, लेकिन इसके बाद लगभग तीन हफ्तों तक तेज गर्मी पड़ी। वहीं, अक्टूबर की शुरुआत में दो से तीन बार हुई तेज़ बारिश ने ठंड के जल्द आने का संकेत दे दिया। इसी गर्म और ठंडे मौसम के बदलाव के बीच, दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने वाली है।

अब दिल्ली एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हो रही है। ये मुकाबला 2023 में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद राजधानी में पहला टेस्ट मैच होगा। खास बात ये है कि 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट के बाद ये पहली बार होगा जब अक्टूबर महीने में दिल्ली कोई टेस्ट मैच होस्ट करेगी। पहले दिल्ली को 22 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच आयोजित करना था, लेकिन प्रदूषण की चिंता के चलते अब ये मैच कोलकाता में होगा। इसके बदले दिल्ली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की मेज़बानी दी गई है।

कैसा रहेगा दिल्ली टेस्ट के दौरान मौसम?

Also Read: LIVE Cricket Score

रविवार देर रात और सोमवार सुबह दिल्ली में तेज़ गरज के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और कई सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि, शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। यदि एक-दो बार बारिश हुई भी, तो मैच पर इसका बहुत असर नहीं पड़ेगा। पिछले अहमदाबाद टेस्ट की तरह ये मुकाबला भी तेज़ी से खत्म हो सकता है। भारत की 2-0 से सीरीज़ जीत की उम्मीद ज़रूर है, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए ये हफ्ता क्रिकेट और बदलते मौसम दोनों का मज़ा लेने का मौका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें