क्या लॉर्ड्स में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा तीसरे टेस्ट के दौरान मौसम

Updated: Thu, Jul 10 2025 12:08 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत की टीमें अब पांच मैचों की सीरीज़ के तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स में भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और जो भी टीम लॉर्ड्स में बाज़ी मारेगी उसके लिए ये सीरीज जीतना आसान हो जाएगा क्योंकि लॉर्ड्स में जीतने वाली टीम को फिर बाकी बचे दो मैचों में से सिर्फ एक जीतने की दरकार होगी ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंकती हुई नजर आएंगी।

हालांकि, पहले दो मैचों में बारिश का खलल देखने के बाद अब फैंस के मन में मौसम को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम पूर्वानुमान की मानें, तो पांचों दिन धूप खिली रहने की उम्मीद है, इसलिए उम्मीद है कि फैंस बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देख सकेंगे। ये दोनों टीमों के लिए अच्छी खबर है, खासकर जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के लिए, जो मददगार परिस्थितियों में लंबे स्पैल डालना चाहेंगे।

बीबीसी और एक्यूवेदर, दोनों के अनुसार, टेस्ट मैच के पांचों दिनों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। मौसम साफ़ और धूप वाला रहने की उम्मीद है। हल्की पांचों दिन हवाएं चलेंगी और तापमान पूरे दिन 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अगर ये भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं, तो फैंस लॉर्ड्स में बिना किसी रुकावट के पूरे पांच दिनों तक उच्च-गुणवत्ता वाले क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर इस मैच की पिच की बात करें तो इंग्लैंड दूसरा टेस्ट हारने के बाद भारत को हरी-भरी पिच देने वाला है। लॉर्ड्स की पिच पर काफी हरा घास देखने को मिल रहा है जिसके चलते असमान उछाल मिल सकता है। यहां खेले गए पिछले टेस्ट मैच ( वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल) में भी यही बात सामने आई थी। अनियमित उछाल ने बल्लेबाज़ों और स्लिप क्षेत्ररक्षकों, दोनों को परेशान किया था और अक्सर गेंद बल्ले के किनारे से लगने के बाद स्लिप फील्डर्स तक कैरी नहीं कर रही थी जिसके चलते कई कैच गिर गए। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच के दौरान पिच और आउटफील्ड कैसा बर्ताव करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें