RCB के कप्तान विराट कोहली बोले, शुरुआत में अजीब लगता था पर बाद में खाली स्टेडियम की आदत हो गई 

Updated: Fri, Nov 06 2020 22:23 IST
Weird initially but we adapted to empty stands says RCB skipper Virat Kohli (Image Credit: IANS)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि शुरुआत में खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब लगता था लेकिन बाद में खाली स्टैंड्स के बीच खेलने की आदत पड़ गई। 

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, "शुरुआत में बिना फैन्स के स्टेडियम में प्रवेश करना अजीब लगता था। उस्ताह काफी होता था लेकिन आप जैसे ही स्टेडियम पहुंचते हैं, स्टैंड्स खाली देखकर आपको अजीब लगता है क्योंकि मैंने एक अरसे से खाली स्टेडियम में नहीं खेला है। धीरे-धीरे हालांकि इसकी आदत पड़ गई।"

कोहली की टीम के साथी एबी डी विलियर्स ने भी इसी तरह की बात कुछ दिनों पहले कही थी। डी विलियर्स ने कहा था कि बीते साल के आईपीएल की तुलना में इस साल का माहौल बिल्कुल बदला हुआ है।

कोहली ने कहा कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के रोमांच का अनुभव करना शुरू कर दिया और इसी में उन्हें मजा आने लगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें