पहले टी-20 के बाद, गांगुली ने माना, दिल्ली में थे 'मुश्किल हालात' !

Updated: Tue, Nov 05 2019 18:26 IST
twitter

नई दिल्ली, 5 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस बात को कबूल किया है कि बीते रविवार को खेले गए पहले टी-20 मैच के दिन राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति काफी मुश्किल थी। दिल्ली में प्रदूषण के कारण इस मैच के आयोजन भी सवाल खड़ो हो गया था, लेकिन अंतत: मैच हुआ और बांग्लादेश ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को मात दी।

गांगुली ने इस मैच के बाद ट्वीट किया और मुश्किल स्थिति में मैच खेलने के लिए दोनों कप्तानों का शुक्रिया अदा किया। पूर्व कप्तान ने ट्वीट किया, "रोहित शर्मा, बांग्लादेश, दोनों टीमों का मुश्किल स्थिति में खेलने के लिए शुक्रिया। शाबाश बांग्लादेश।"

दीपावली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण की भयावह स्थिति देखने को मिलती है जिसके कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार और एक अन्य खिलाड़ी ने मैदान पर उल्टी भी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें