ZIM vs BAN: वेसले माधिवेरे के शानदार अर्धशतक ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला, बांग्लादेश को दिया 241 रनों का टारगेट

Updated: Sun, Jul 18 2021 17:12 IST
Image Source: Google

वेसले माधिवेरे (56) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 241 रनों का लक्ष्य दिया। 

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए माधिवेरे के 63 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रनों के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने चार विकेट और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिया जबकि तस्किन अहमद, मेहदी हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक विकेट मिला।

जिम्बाब्वे की पारी में माधिवेरे के अलावा कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 46, डियोन मायेर्स ने 34, सिकंदर राजा ने 30 और रेगिस चकाब्वा ने 26 रन बनाए जबकि रिचर्ड नगारवा सात और टेंडाई चतारा चार रन बनाकर नाबाद रहे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें