खलील पर टूटा वेस्टइंडीज़ी कहर, रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में उड़ाए 33 रन; देखिए VIDEO
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड(Romario Shepherd) ने आईपीएल (IPL)2025 में तहलका मचा दिया। चेन्नई(CSK) के खिलाफ उन्होंने खलील अहमद(Khaleel Ahmed) के एक ही ओवर में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 33 रन ठोक दिए। ये इस सीजन का सबसे महंगा ओवर रहा और आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे खर्चीला ओवर बन गया। शेफर्ड ने महज 14 गेंदों में नाबाद 53 रन जड़ते हुए आईपीएल की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई।
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के मुकाबले में रोमारियो शेफर्ड ने अंत के ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर मुकाबले की तस्वीर बदल दी। RCB की पारी 157/5 पर लड़खड़ा रही थी, लेकिन 18वें ओवर में आए शेफर्ड ने आते ही तूफानी तेवर दिखाए।
19वें ओवर में खलील अहमद के खिलाफ उन्होंने जो किया, उसने ना सिर्फ स्टेडियम को झकझोर दिया बल्कि IPL रिकॉर्ड बुक में भी उनकी जगह दर्ज कर दी। इस ओवर में शेफर्ड ने चार छक्के (एक नो बॉल पर), दो चौके जड़े और कुल 33 रन बटोरे। यह IPL 2025 का अब तक का सबसे महंगा ओवर रहा।
VIDEO:
इस पारी की खास बात ये रही कि शेफर्ड ने केवल 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए और RCB के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। IPL इतिहास में यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने पिछले सीज़न में भी 32 रन का ओवर खेला था, जब वो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली के एनरिक नॉर्खिया पर टूट पड़े थे।
शेफर्ड की इस पारी ने RCB को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और एक बार फिर दिखा दिया कि अंतिम ओवरों में उनका बल्ला किसी भी गेंदबाज़ के लिए बुरा सपना बन सकता है।