2nd Test Day 4: रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज को दिया डबल झटका, मेजबान टीम को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत
वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 289 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर तेजनारायण चंद्रपॉल (24 रन) और जर्मेन ब्लैकवुड (20 रन) नाबाद रहे।
भारत के लिए दूसरी पारी में दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में आए। अश्विन ने पहले मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (28) को अपना शिकार बनाया और फिर किर्क मैकेंजी (0) को खाता भी नहीं खोलने दिया।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी सिर्फ 24 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी थी। पहली पारी में मिली 183 रनों की विशाल बढ़त के चलते भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने सिर्फ 33 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 52 रन बनाए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 38 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज चौथे दिन पहली पारी में 5 विकेट के नुकसा रन पर 229 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते टीम 255 रनों पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 26 रन के अंदर गिरे। भारत के लिए सिराज ने 60 रन देकर 5 विकेट झटके, जो उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
दूसरी पारी में भारत ने धमाकेदार शुरूआत की। रोहित शर्मा औऱ यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने मिलकर 11.5 ओवर 98 रन जोड़े। रोहित औऱ यशस्वी के पवेलियन लौटने के बाद ईशान और शुभमन के बीच तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की अटूट साझेदारी हुई।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
दो मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है।