BREAKING: वेस्टइंडीज के बड़े ऑल राउंडर खिलाड़ी पर एक साल का लगा बैन

Updated: Wed, Feb 01 2017 00:40 IST
BREAKING: वेस्टइंडीज के बड़े ऑल राउंडर खिलाड़ी पर एक साल का लगा बैन ()

1 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल पर डोपिंग नियमों के अवहेलना करने के जुर्म में क्रिकेट से एक साल का बैन लग गया है। रसेल पर क्रिकेट से बैन 31 जनवरी 2017 से लागू होगा जो  30 जनवरी 2018 तक रहेगा। किंग्सटन के एक इंडिपेंडेंट एंटी-डोपिंग पेनल ने ये फैसला सुनाया है।

आंद्रे रसेल पर साल 2015 में 12 महिने के अंतराल पर 3दफा अपनी ठिकाने की जगह के बारे में खुलासा नहीं किए जाने के बाद इंडिपेडेंट एंटी-डोपिंग पेनल की 3 सदस्यीय समिति ने ये फैसला लिया है। निर्णायक टी- 20 के लिए भारतीय टीम ने किया ये चौंकाने वाला बदलाव, युवराज सिंह हो सकते हैं बाहर

आपको बता दें कि मार्च 2016 में जमैका  के एंटी डोपिंग कमीशन ने आंद्रे रसेल पर गैरजिम्मेदार होने का आरोप लगाया था क्योंकि रसेल ने अपनी ठिकाने की जगह के बारे में बतानें में कौताही बरती थी। इस समिति ने आरोप लगया है कि रसेल को इस बारे में कई मेल और लैटर लिखे गए लेकिन हर बार रेसल ने जिम्मेदारी नहीं दिखाते हुए इस मामले को नजरअंदाज किया जिसके बाद ऐसा फैसला लिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, बड़ा दिग्गज टीम से बाहर

ऐसा होने से आंद्रे रसेल आईपीएल 2017 की नीलामी से भी बाहर हो गए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें