न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, 10 महीने बाद इस स्टार तेज गेंदबाज की हुई वापसी

Updated: Fri, Nov 21 2025 00:32 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चोटों के चलते शेमर व अलज़ारी जोसेफ बाहर हो गए तो अनुभवी गेंदबाज केमार रोच की काफी समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। साथ ही तेज गेंदबाजी में ताज़ा जोश भरने के लिए ओजय शिल्ड्स को पहली बार मौका मिला है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (20 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में सबसे बड़ी खबर यह है कि करीब 10 महीने बाद अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ चोटों से उबर नहीं पाए हैं और इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

39 साल के केमार रोच, जिन्होंने आखिरी बार जनवरी में टेस्ट खेला था, इस बार टीम के मुख्य तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। केमार रोच 85 टेस्ट में 27.21 की औसत से 284 विकेट ले चुके हैं और न्यूजीलैंड की तेज पिचों को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है। 

वेस्टइंडीज टीम में एक और बड़ा बदलाव यह है कि तेज गेंदबाज ओजय शील्ड्स को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। 29 वर्षीय शील्ड्स न्यूजीलैंड की उछाल भरी और तेज पिचों पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल करेंगे। यह चयन वेस्टइंडीज की फास्ट बोलिंग यूनिट को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। आपको बता दें, वेस्टइंडीज की टीम का नेतृत्व रोस्टन चेज़ करेंगे और उनके डिप्टी जोमेल वॉरिकन होंगे। 

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम (न्यूजीलैंड टूर 2025)
रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वॉरिकन (उप-कप्तान), एलेक एथनाज़, जॉन कैंपबेल, टैगेनराइन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रिव्स, केवेम हॉज, शाई होप, टेवन इमलैक, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, ओजय शील्ड्स।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • वार्म-अप मैच: 25–26 नवंबर, क्राइस्टचर्च
  • पहला टेस्ट: 1–5 दिसंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
  • दूसरा टेस्ट: 9–13 दिसंबर, बेसिन रिज़र्व, वेलिंग्टन
  • तीसरा टेस्ट: 17–21 दिसंबर, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें