VIDEO: 'अरे, मेरे घर पर वाइफ और बच्चे हैं', मार्क वुड के खतरनाक स्पेल से डर गया था वेस्टइंडीज का बैटर

Updated: Sat, Jul 20 2024 15:38 IST
Image Source: Google

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने केवम हॉज (Kavem Hodge) के शतक की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 84 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रन बना लिए। फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के स्कोर से मात्र 65 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक होल्डर 23(67) और जोशुआ डा सिल्वा 32(35) रन बनाकर खेल रहे थे।

हालांकि, इस मैच में वेस्टइंडीज की वापसी का श्रेय युवा बल्लेबाज़ केवम हॉज को जाता है। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन केवम हॉज ने ही बनाये। उन्होंने 171 गेंद में 19 चौको की मदद से 120 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 गेंद में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। एलिक अथानाज़े के साथ मिलकर हॉज ने चौथे विकेट के लिए 175(225) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। 

हालांकि, हॉज के लिए ये पारी उतनी भी आसान नहीं थी क्योंकि इस टेस्ट के दूसरे दिन पेसर मार्क वुड तूफानी गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने दिन के अपने पहले ही ओवर की शुरुआत एक रिकॉर्ड के साथ की। वुड पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे इस ओवर में सबसे धीमी गेंद 148.38 KMPH की स्पीड से डाली। मार्क वुड के ओवर की पहली गेंद 150.15 Kmph की स्पीड से थी। दूसरी गेंद 154.65 Kmph, तीसरी गेंद 153.20 Kmph, चौथी गेंद 148.38 Kmph की स्पीड से डाली गई थी। ओवर की पांचवीं गेंद सबसे तेज रही जो उन्होंने 155.30 Kmph की स्पीड से डाली। छठी और आखिरी गेंद पर स्पीड 153.20 Kmph रही। 

इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  ये टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा डाला गया सबसे तेज पहला ओवर रहा। साथ ही ये इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा फेंका गया सबसे तेज ओवर भी रहा। वुड की इस रफ्तार भरी गेंदबाजी से हॉज के भी होश उड़े हुए थे और उन्होंने मैच के बाद इस बात का खुलासा भी किया। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

दिन का खेल खत्म होने के बाद, हॉज ने खुलासा किया कि उन्होंने मज़ाक में इंग्लिश पेसर से कहा, "मेरे घर पर पत्नी और बच्चे हैं। ये बहुत क्रूर गेंदबाजी थी। ऐसा हर दिन नहीं होता कि आप किसी ऐसे व्यक्ति का सामना करें जो हर गेंद पर 90 मील प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से गेंदबाजी कर रहा हो। एक बार मैंने उनसे मज़ाक में कहा, 'अरे, मेरे घर पर पत्नी और बच्चे हैं।' लेकिन मुझे लगता है कि इससे शतक ज़्यादा संतोषजनक हो गया। मैं चौंक गया। मुझे लगा कि मैं उनसे पहले ही हिट हो जाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन उन्हें बधाई कि उन्होंने अच्छी वापसी की।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें