WI vs BAN: बांग्लादेश ने पूरा किया हार का शतक, वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट जीतकर 2-0 से जीती सीरीज

Updated: Tue, Jun 28 2022 09:03 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज ने डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। दोनों ही टेस्ट चार दिन के अंदर समाप्त हो गए। चौथे दिन सोमवार (27 जून) को मैदान गिला होने के कारण पहले दो सेशन का खेल नहीं हो सका। लेकिन खेल शुरू होने का बाद 12 ओवर के अंदर ही मैच खत्म हो गया।  

देखें पूरा स्कोरकार्ड

चौथे दिन बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 132 से आगे खेलने उतरी। इसके बाद बांग्लादेश ने 9 ओवर में 54 रन जोड़े और कुल 186 रन बनाए। नुरुल हसन ने 50 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में बांग्लादेश के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी और जॉन कैम्पबेल और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट की जोड़ी ने 17 गेंदों में जीत दिला दी। यह बांग्लादेश की 100वीं टेस्ट हार है। 

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में केमार रोच, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स ने 3-3 विकेट हासिल किए।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 234 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स (146) के शानदार शतक के दम पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और 174 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अब तीन-तीन मैच की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरूआत शनिवार (2 जुलाई) से होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें