WI vs ENG: रोवमैन पॉवेल ने ठोका तूफानी शतक, वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

Updated: Thu, Jan 27 2022 08:04 IST
Image Source: Google

रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के शानदार शतक और निकोल पूरन (Nicholas Pooran) के अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज ने केंसिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 20 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 9 विकेट के नुकसान पर 204 रनों तक ही पहुंच सकी।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खास नहीं रही औऱ पावरप्ले के अंदर ब्रेंडन किंग (10) और शाई होप (4) की ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद रोवमैन पॉवेल औऱ निकोलस पूरन ने तीसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े।

पॉवेल ने 53 गेंदों में चार चौकों और दस छक्कों की मदद से 107 रन बनाए, क्रिस गेल औऱ एविन लुईस के बाद इस फॉर्मेट में वह वेस्टइंडीज के लिए शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। वहीं पूरन ने 43 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 70 रनों की पारी खेली। जिससे वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों मे 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज टॉम बैंटन और फिलिप सॉल्ट ने तूफानी अर्धशतक जड़े, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं कर सका। बैंटन ने 39 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 73 रन बनाए,  वहीं सॉल्ट ने 24 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के जड़कर 57 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने तीन औऱ कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दो विकेट चटकाए। शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर औऱ अकील होसैन के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें