वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पांचवें T20I में हराकर लगाई सीरीज जीत की हैट्रिक,आंद्रे रसेल समेत इन गेंदबाजों ने मचाया धमाल

Updated: Fri, Dec 22 2023 10:05 IST
Image Source: Twitter

West Indies vs England: वेस्टइंडीज ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया।2 इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। इस साल वेस्टइंडीज की घर पर यह लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले साउथ अफ्रीका औऱ भारत को इस फॉर्मेट में सीरीज हराई थी। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड 19.3 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिलिप सॉल्ट ने 38 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रन और मोईन अली ने 23 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और अकील होसैन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ही। टॉप स्कोरर रहे शाई होप ने 43 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली। शेरफन रदरफोर्ड ने 24 गेंदों में 30 रन औऱ जॉनसन चार्ल्स ने 22 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया।

Also Read: Live Score

गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन ने 1-1 विकेट चटकाया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें