WI vs ENG: शेफर्ड और फोर्डे के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, 25 साल बाद जीती सीरीज
West Indies vs England: रोमारियो शेफर्ड के ऑलराउंड प्रदर्शन और डेब्यू पर मैथ्यू फ़ोर्डे की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार (9 दिसंबर) को बारबाडोस में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने 25 साल बाद वनडे सीरीज जीती है।
फोर्डे को प्लेयर ऑफ द मैच और कप्तान शाई होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बारिश से बाधित रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। बेन डकेट ने 73 गेंदों में 71 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 56 गेंदों में 45 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए फोर्डे ने 29 रन देकर 3 विकेट, वहीं अल्जारी जोसेफ ने 61 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं शेफर्ड के खाते में भी 2 विकेट आए।
दूसरी पारी से पहले बारिश ने एक बार फिर खलल डाला और वेस्टइंडीज के जीत के लिए 34 ओवर में 188 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में ब्रेडन किंग (1) आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कीसी कार्टी और एलिक अथानाज़े ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे कार्टी ने 58 गेंदों में 50 रन, अथानाज़े ने 51 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। 57 रन के अंदर वेस्टइंडीज को 5 झटके लगे और स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 135 हो गया। शेफर्ड ने 28 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन की धमाकेदार पारी खेली और वेस्टइंडीज ने 31.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड के लिए विल जैक्स ने 3 विकेट, गस एटकिंसन ने 2 विकेट और रेहान अहमद ने 1 विकेट लिया।