निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज का विजयी आगाज, शाई होप की शतकीय पारी के दम पर नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया

Updated: Wed, Jun 01 2022 11:39 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने नए कप्तान निकोलस पूरन की अगुवाई में नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की है। कैरेबियाई टीम के लिए स्टार बल्लेबाज़ शाई होप ने 119 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने आसानी से नीदरलैंड को हरा दिया। 

नीदरलैंड में खेली जा रही सीरीज के पहले मुकाबले में कैरेबियाई टीम के लिए लगभग हर खिलाड़ी ने अच्छा योगदान किया। कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। हालांकि उनके आउट होने के बाद नीदरलैंड की पारी काफी डगमगाती नज़र आई।

कैरेबियाई गेंदबाज़ के सामने नीदरलैंड के लिए सिर्फ तेजा निदानामारु ही अर्धशतकीय पारी खेल सके। इस बल्लेबाज़ ने 51 गेंदों पर 58 रन बनाए। तेजा के अलावा विक्रमजीत सिंह (47) और मैक्स ओदाऊद (39) ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की जिसके दम पर टीम का टोटल 240 तक पहुंच गया। बता दें कि बारिश के कारण यह मुकाबला 45-45 ओवर का किया गया था।

नीदरलैंड के 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज़ शाई होप और शरमआई ब्रुक्स ने 120 रनों की शानदार साझेदारी की। जिसके बाद शरमाई ब्रुक्स अपनी फिफटी पूरी करने के बाद लोगन वान बीक की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। शानदार सलामी साझेदारी के बाद टीम को दो झटके लगातार लगे, लेकिन शाई होप(119) और ब्रैंडन किंग(58) की पारियों के दम पर टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।

Also Read: स्कोरकार्ड

बता दें कि बल्लेबाज़ों के अलावा कैरेबियाई टीम के हर गेंदबाज़ ने भी टीम के लिए अच्छा योगदान किया। काइल मेयर और अकील हुसैन ने दो-दो सफलताएं हासिल की। वहीं अल्जारी जोसेफ, एंडरसन फिलिप और हेडन वॉल्श जूनियर ने एक-एक विकेट चटकाया। कप्तान निकोलस पूरन बल्ले के साथ खास योगदान नहीं कर सके लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को शानदार जीत मिली।

ये भी पढ़े: 'यह वो विराट नहीं जिसे हम जानते हैं', कोहली के फ्लॉप शो से परेशान हुए वीरेंद्र सहवाग

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें