महिला टी-20 वर्ल्ड कप: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी कैरेबियाई महिलाएं

Updated: Thu, Mar 31 2016 18:41 IST

मुंबई, 31 मार्च (Cricketnmore): महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल तीन बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। आस्ट्रेलियाई टीम जहां लगातार चौथी खिताबी जीत के लिए प्रयास करेगी वहीं कैरेबियाई महिलाएं पहली बार यह खिताब अपने नाम करना चाहेंगी। कैरेबियाई महिलाओं ने ब्रिटनी कूपर (61) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और कप्तान स्टेफानी टेलर (26-2) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को छह रनों से हरा दिया।

कैरेबियाई महिलाओं ने कीवी महिलाओं के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन कीवी महिलाएं निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकीं। इसमें सारा मैकग्लाशन के सबसे अधिक 38 रन शामिल हैं।

इसके अलावा सोफी डिवाइन ने 22 और एमी सैदरवेट ने 24 रनों का योगदान दिया। केटी मार्टिन ने नाबाद 11 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से शामिलिया कॉनेल, शाक्वाना क्विंटन और एफे फ्लेचर ने भी एक-एक सफलता हसिल की।

कूपर को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया।

कैरेबियाई टीम तीन अप्रैल को आस्ट्रेलिया से फाइनल में भिड़ेगी। वह पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने बुधवार दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदन पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

इससे पहले, कैरेबियाई महिलाओं ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 143 रन बनाए। कूपर ने 48 गेदों की तेज पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 16, कप्तान स्टेफानी टेलर ने 25, दिएंद्रा डॉटिन ने 20 और मेलिसा एग्वीलेरा ने नाबाद 15 रन बनाए।

कीवी महिलाओं की ओर से सोफी डिवाइन ने 22 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए। मोर्ना नील्सन को भी एक सफलता मिली।

न्यूजीलैंड ने ग्रुप दौर में अपने चारों मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, वेस्टइंडीज ग्रुप दौर में एक मैच हारी थी।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें