क्रिस गेल बोले-'मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं', मोहम्मद आमिर ने दिया जवाब

Updated: Sun, Sep 19 2021 13:35 IST
Chris Gayle and Mohammad Amir

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान छोड़कर चली गई। न्यूजीलैंड टीम ने पहले वनडे से ठीक 5 मिनट पहले पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान किया था। न्यूजीलैंड टीम के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों और फैंस में हाय तौबा मची हुई है। पाकिस्तानी खिलाड़ी तो जमकर न्यूजीलैंड टीम की आलोचना कर रहे हैं। वहीं विश्वभर से अन्य क्रिकेटर भी इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, जो गंभीर परिस्थितियों में भी मजाक करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा, 'मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूँ, मेरे साथ कौन आ रहा है?' क्रिस गेल ने अपने इस ट्वीट में इमोजी भी शेयर की थी जो दर्शाता है कि उन्होंने इस ट्वीट को मजाक में किया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि गेल के ट्वीट को अपने ऑफिशियल हैंडल से रीट्वीट किया। वहीं पाकिस्तानी के बागी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी इसपर रिएक्ट किया। मोहम्मद आमिर ने क्रिस गेल के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप से वहां पर मिलते हैं लीजेंड।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने भी दिया बयान: रमीज राजा ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मेरा बस इतना कहना है कि आपका जो गुस्सा है अब उसे परफॉर्म करके निकालें। यही बेस्ट इलाज है दुनिया को दिखाने का कि जब आप वर्ल्ड की बेस्ट टीम बन जाती हैं तो फिर लाइनें लग जाएंगी पाकिस्तान में सीरीज़ की सब आपके साथ खेलना चाहेंगे। मैं चाहता हूं इससे हम सबक भी लें, आगे बढ़े और हिम्मत रखें। निराश मत हों। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब दुनिया की बेहतरीन टीम बनकर सामने आना है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें