WI vs SA: क्विंटन डी कॉक ने खेली अपनी सबसे बड़ी पारी, वेस्टइंडीज पर मंडराया पारी से हार का खतरा

Updated: Sat, Jun 12 2021 13:22 IST
Image Source: Twitter

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (नाबाद 141) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने यहां डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यह डी कॉक के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है। 

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

मैच के पहले ही दिन पहली पारी में 97 रन पर ढेर होने वाली विंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 82 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं और अब वह पारी के हार की कगार पर है।

साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 322 रन का स्कोर बनाया था। विंडीज अभी साउथ अफ्रीका के स्कोर से 143 रन पीछे है।

28 साल के डीकॉक ने छठे विकेट के लिए वियाम मुल्डर के साथ 53 रनों की साझेदारी की। उनके अलावा रासी वान डेर डुसेन ने 46 और एडेन मारक्रम ने 60 रनों की पारी खेली।

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 75 रन देकर चार विकेट और जे सील्स ने 75 रन पर तीन विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में रोस्टन चैज 21 और जर्मेन ब्लैकवुड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 7, कायरन पॉवेल ने 14, शाई होप और काइल मेयर्स ने 12-12 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉटर्ज ने दो-दो विकेट लिए। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें