वेस्टइंडीज वनडे टीम से इस दिग्गज को किया गया आउट, कारण जानकर हैरान हो जाएगें आप

Updated: Wed, Oct 12 2016 22:21 IST

सेंट जोंस (एंटिगा), 12 अक्टूबर | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कीरन पोलार्ड और दिनेश रामदीन को टीम में जगह नहीं दी है। इस त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज के अलावा तीसरी टीम श्रीलंका की होगी।

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

डब्ल्यूआईसीबी की चयन समिति के अध्यक्ष कोर्टनी ब्राउन ने बोर्ड के फैसले से पोलार्ड और रामदीन को सूचित कर दिया है।

OMG: बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास. रोहित शर्मा की कर ली बराबरी

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार, ब्राउन ने इसी सप्ताह दोनों खिलाड़ियों को ईमेल भेजकर यह सूचना दी। ब्राउन ने बहुत ही सीधे शब्दों में दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने की सूचना दी और यह भी कहा कि वे ब्राउन से या डब्ल्यूआईसीबी से अपने बाहर किए जाने का कारण पूछने के लिए स्वतंत्र हैं।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हुए सीमित ओवरों की श्रृंखला में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पोलार्ड ने तीन टी-20 मैचों में 43 रन बनाए और सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं पोलार्ड ने तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 14 के औसत से 42 रन बनाए।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कोहली को दिया ये खास तोहफा, सचिन को भी नहीं मिला है ऐसा तोहफा..

बीती श्रृंखला से टीम में वापसी करते हुए रामदीन भी तीन एकदिवसीय मैचों में 79 रन बना सके। इससे पहले कैरेबियाई धरती पर भारत के लिए चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से भी रामदीन को बाहर रखा गया था।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कोहली को दिया ये खास तोहफा, सचिन को भी नहीं मिला है ऐसा तोहफा..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें