टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बनाया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
28 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ये कारनामा इससे पहले टी-20 में कभी नहीं हुआ था। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की पारी में कुल 21 छक्के लगे जो टी20 क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने से चूका वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज
इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था। 2014 वर्ल्ड टी20 में नीदरलैड्स ने आयरलैंड के खिलाफ पारी में 19 छक्के जड़े थे। कैरेबियाई टीम ने आज रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले टी-20 क्रिकेट में एक ही बार एक पारी के दौरान 21 छक्के लगे हैं। एमएस धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
इससे पहले आईपीएल 2013 मे रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरू और सहारा पुणे वॉरियर्स के बीच हुए मुकबाले में एक पारी में 21 छक्के लगे थे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने उस मुकाबले में 175 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी जिसमें 13 छक्के शामिल थे। पहले टी-20 में भारत हारा लेकिन रिकॉर्डो की हुई बरसात
इन 21 छक्कों में सलामी बल्लेबाज इवीन लुईस ने 9 छक्के, जॉनसन चार्ल्स ने 7 छक्के और आंद्रे रसेल और काइरोन पोलार्ड ने दो-दो छक्के जड़े। वहीं कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के हिस्से में भी एक छक्का आया।