यह ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर हैं चिंतित, कहा- इस तरह यह फॉर्मेट खत्म हो जाएगा

Updated: Sat, Jan 20 2024 19:26 IST
यह ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर हैं चिंतित, कहा- इस तरह यह फॉर्मेट खत्म हो जाएगा (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह इंटरनेशनल लीग टी20 खेलना चाहते थे। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट को बचाने को लेकर कहा कि, अधिकारियों को एक साल में टेस्ट क्रिकेट के लिए एक विंडो ढूंढनी होगी ताकि वे अपने खिलाड़ियों को उपलब्ध रख सकें। 

होल्डर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं टेस्ट क्रिकेट से मुंह मोड़ रहा हूं। यह अभी भी मेरा पसंदीदा प्रारूप है और मैं निश्चित रूप से आगे के लिए उपलब्ध रहूंगा। हालांकि अपने लिए, मैं सिर्फ यह पक्का करना चाहता था कि मैं खुद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने का सबसे अच्छा मौका दे रहा हूं।"

टेस्ट क्रिकेट को लेकर ऑलराउंडर ने कहा कि, "ईमानदारी से कहूं तो अगर हम इसी तरह जारी रहे तो टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा। यह दुखद है, लेकिन वर्तमान स्ट्रक्चर के आधार पर यह सच है। आपके पास तीन बड़े लोग हैं जो आईसीसी फंड के डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित सभी रेवेन्यू पर कंट्रोल रखते हैं। वेस्टइंडीज जैसे छोटे क्षेत्रों (territories) के लिए प्रतिस्पर्धा करना कठिन है। हमारे पास उतने फाइनेंसियल रिसोर्सिस नहीं हैं जितने उनके पास हैं।"

एकमात्र तरीका जिससे आप ईमानदारी से टेस्ट क्रिकेट को बचा हुआ देख सकते हैं, वह है, यदि आपके पास एक साल में टेस्ट क्रिकेट के लिए एक विंडो हो ताकि आप अपने बेस्ट खिलाड़ियों को वहां खेलने के लिए उपलब्ध करा सकें। और उसके टॉप पर, आपको खिलाड़ियों को सही मुआवजा देने की आवश्यकता है। यदि हम एक ऐसा मॉडल ला सकें जहां आपके पास न्यूनतम वेतन हो, जहां आप एक विशेष सीमा (particular threshold) से नीचे नहीं गिर सकते। 

Also Read: Live Score

होल्डर इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जीएमआर ग्रुप के ओनरशिप वाली दुबई कैपिटल्स का हिस्सा हैं। वहीं वेस्टइंडीज टीम की बता की जाए तो वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गयी है। उन्हें पहले मैच में 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें