भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, यह दिग्गज बना दोनों फॉर्मेट का कप्तान !

Updated: Fri, Nov 29 2019 10:37 IST
twitter

29 नवंबर। भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। किरोन पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं शाई होप वनडे में वेस्टइंडीज की टीम की उकप्तानी करेंगे। इसके अलावा निकोलस पूरन टी-20 टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होने वाला है। वहीं वनडे सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होगा। भारत के 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

अल्जारी जोसेफ और शाई होप को टी-20 टीम में नहीं चुना गया है। विकेटकीपर दिनेश रामदीन की टी-20 टीम में वापसी हुई है तो वहीं फैबियन ऐलन की भी टी-20 टीम में वापसी हो गई है।

गौरतलब है कि क्रिस गेल ने खुद ही भारत दौरे पर आने से मना कर दिया था। गेल अब कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाह रहे हैं।

वेस्टइंडीज टी 20 टीम: फैबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमेयर, ख्याली पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), हेडन वाल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन , केसरिक विलियम्स।

वेस्टइंडीज वनडे टीम: सुनील अंबरीस, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें