VIDEO : 'काला चश्मा' गाने पर थिरके वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

Updated: Sat, Oct 15 2022 13:41 IST
Image Source: Google

अगर किसी भी क्रिकेट फैन से ये सवाल पूछा जाए कि दुनिया की सबसे एंटरटेनिंग टीम कौन सी है, तो लगभग हर क्रिकेट फैन की ज़ुबान पर एक ही नाम होगा और वो नाम होगा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम। कैरेबियाई खिलाड़ी मैदान के अंदर तो फैंस का मनोरंजन करते ही हैं लेकिन मैदान के बाहर भी ये खिलाड़ी ज़बरदस्त तरीके से एंटरटेन करते हैं।

इस समय कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें फोटोशूट करवा रही हैं। इसी बीच कैरेबियाई टीम के खिलाड़ियों का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें जेसन होल्डर, काइल मेयर्स और कप्तान निकोलस पूरन समेत कई खिलाड़ी बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'काला चश्मा' पर जमकर डांस कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का ये मज़ेदार वीडियो आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का डांस देखकर शायद आप भी खुद को थिरकने से ना रोक पाएं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि काला चश्मा सॉन्ग इस समय इंस्टाग्राम रील्स पर छाया हुआ है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Cricket Scorecard

कैरेबियाई टीम से पहले शिखर धवन भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ इस गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं, भारतीय टीम के अलावा हांगकांग और बारबाडोस रॉयल्स की महिला खिलाड़ियों का भी इस गाने पर डांस वीडियो वायरल हो चुका है और इस वीडियो को फैंस ने काफी सराहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें