पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज की टीम का हुआ ऐलान, ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद हुए 4 बदलाव
West Indies T20 Squad Against Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज ने टी20 टीम में बड़ा फेरबदल किया है। पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ से पहले चार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है और चार नए चेहरों को मौका मिला है। ये सीरीज़ फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में 1, 3 और 4 अगस्त को खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने गुरुवार, 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज में मिली 0-5 की हार के बाद लिया गया है, जिसमें वेस्टइंडीज एक भी मैच नहीं जीत पाया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी20 मिलाकर लगातार आठ मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज अब पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की तलाश में है। हालांकि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत नहीं मानी जा रही, लेकिन विंडीज किसी तरह की ढिलाई नहीं छोड़ना चाहती।
टीम से जिन चार खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, उनमें अलजारी जोसेफ, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर और ब्रैंडन किंग शामिल हैं। जोसेफ को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, जबकि लुईस चोटिल हैं। हेटमायर और किंग को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 में साइड स्ट्रेन हो गया था।
इनकी जगह टीम में शमर जोसेफ, केसी कार्टी, एलेक एथनाज़ और जॉनसन चार्ल्स की एंट्री हुई है। शमर जोसेफ की वापसी पर खास निगाहें होंगी क्योंकि उन्होंने हाल में टेस्ट क्रिकेट में अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरी थीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलेक एथनाज़, जेडियाह ब्लेड्स, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड