बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 7 पारी में 446 रन ठोकने वाले बल्लेबाज को मिला मौका

Updated: Tue, Dec 03 2024 07:35 IST
Image Source: Google

West Indies vs Bangladesh ODI: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज आमिर जंगू को पहली बार मौका मिला है, वहीं पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज में जगह ना मिलने के बाद ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स की वापसी हुई है। जंगू औऱ ग्रीव्स को पिछले महीने हुए घरेलू वनडे टूर्नामेंट सुपर 50 में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में मौका मिला है। 

जंगू त्रिनदाद एंड टैबेगो के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे, उनके बल्ले से सात पारियों में 89.20 की औसत से 446 रन आए थे, जिसमें एक शतक औऱ तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं ग्रीव्स रनों के मामले में दूसरे नंबर पर रहे औऱ उन्होंने पांच पारियों में लगातार तीन अर्धशतक की बदौलत 133.66 की औसत से 401 रन बनाए। इसके लावा ग्रीव्स ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक भी लगाया था। 

वेस्टइंडीज ने हेडन वॉल्श औऱ ज्वेल एंड्रयू को टीम में जगह नहीं दी है, वह इंग्लैंड के खिलाफ मिली सीरीज जीत का हिस्सा थे। 

कप्तान शाई होप और उनके डिप्टी ब्रैंडन किंग बल्लेबाजी यूनिट की कमान संभालेंगे, जिसमें एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, कीसी कार्टी और रोस्टन चेस शामिल हैं। अल्जारी जोसेफ और शमर जोसेफ, जेडन सील्स और मैथ्यू फोर्ड के साथ तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा हैं। गुडाकेश मोटी स्पिन गेंदबाजी विभाग की कमान संभालेंगे।

वेस्टइंडीज औऱ बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज क्रमश: 8. 10 और 12 दिसंबर को खेली जाएगी।  इसके बाद 16 दिसंबर से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी। 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उप-कप्तान), कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरॉन हेटमायर, अमीर जंगू (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें