ऑस्ट्रेलिया समेत 3 टीमें जाएंगी वेस्टइंडीज दौरे पर,खेले जाएंगे 4 टेस्ट,15 टी-20 और 3 वनडे, देखें शेड्यूल 

Updated: Sat, May 15 2021 21:27 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज की टीम इस साल जून से लेकर अगस्त के बीच साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। इस दौरान विंडीज की टीम चार टेस्ट, 15 टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी।

वेस्टइंडीज सबसे पहले साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 10 जून से पहले टेस्ट सीरीज होगी। इसके बाद 26 जून से तीन जुलाई तक टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

साउथ अफ्रीका के बाद विंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज नौ से 16 जुलाई तक और वनडे सीरीज 20 से 24 जुलाई तक खेली जाएगी।

इसके बाद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पांच टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच 27 जुलाई से तीन अगस्त तक पांच टी-20 मैचों की सीरीज और 12 अगस्त से 20 अगस्त तक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें