वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के कार्यक्रम की घोषणा

Updated: Mon, Feb 09 2015 23:08 IST

नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्तूबर-नवंबर में होने वाली तीन टेस्ट मैचों व पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने मैच स्थलों की आज घोषणा कर दी। तीनों टेस्ट क्रमशः बंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले जाएंगे, जबकि पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला कोलकाता, विशाखापट्टनम, कटक, धर्मशाला और कोच्चि में खेली जाएगी।

वहीं दिल्ली का फिरोजशाह कोटला पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। मैच के तारीखों के साथ कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रांची को टेस्ट मैच के लिये संभावित स्थल माना जा रहा था लेकिन बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस स्थल को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

कोटला में पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस मैदान में पहला एकदिवसीय मैच 1982 में खेला गया था। बीसीसीआई की मीडिया समिति के उप प्रमुख और डीडीसीए के मीडिया समन्वयक रवि जैन ने कहा कि संघ मैच का आयोजन करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘हम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें