WI vs IND 1st Test, Dream 11 Team: शुभमन गिल को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल
West Indies vs India 1st Test, Dream 11 Team
वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई (बुधवार) से होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज की टीम में गुंडाकेश मोती, काइल मेयर्स और जायडेन सील्स चोटिल होने के कारण शामिल नहीं हो सके हैं। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम में भी कई बदलाव हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
इस मुकाबले में आप भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल पर दांव खेल सकते हैं। गिल बीते समय में काफी बेहतर फॉर्म में नज़र आए हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक भारतीय टीम के लिए 16 टेस्ट मुकाबलों में 2 शतक और 4 अर्धशतक के दम पर कुल 921 रन ठोक चुका है। वहीं फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 43 मुकाबलों में कुल 3463 रन दर्ज हैं ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक साबित हो सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप रविंद्र जडेजा या रविचंद्रन अश्विन को चुन सकते हैं।
WI vs IND 1st Test: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - बुधवार, 12 जुलाई, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - विंडसर पार्क, डोमिनिका
WI vs IND, Pitch Report
यह मुकाबला विंडसर पार्क, डोमिनिका में खेला जाएगा। अब तक यहां कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 2 और रन चेज करने वाली टीम ने भी 2 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 246 रन रहा है।
WI vs IND: Where to Watch?
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जाने वाली सीरीज के सभी मुकाबले भारत में पर डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किये जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेट फैंस यह मैच जियो सिनेमा और फैन कोर्ड पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
WI vs IND Test Head to Head To Record
कुल - 98
वेस्टइंडीज - 30
भारत - 22
ड्रॉ - 46
West Indies vs India, Dream11 Team
विकेटकीपर - जोशुआ डी सिल्वा
बल्लेबाज- क्रैग ब्रैथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, शुभमन गिल(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली
ऑलराउंडर - रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ
West Indies Probable Playing XI
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, रहकीम कॉर्नवाल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल
India Probable Playing XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट
Also Read: Live Scorecard
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।