DK के साथ सेल्फी लेना चाहता था फैन, बिना बुलाए पहुंचे अश्विन ने जीता दिल

Updated: Sat, Jul 30 2022 14:21 IST
Cricket Image for West Indies Vs India Fan Asked Dinesh Karthik Selfie But R Ashwin Win Hearts
dinesh karthik selfie R Ashwin

West Indies vs India: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मैच में दिनेश कार्तिक ने सुर्खियां बटोरीं। दिनेश कार्तिक ने मैच जिताऊ पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। वहीं मैच खत्म होने के बाद भी डीके की दीवानगी देखते बनती थी। मैच खत्म होने के बाद एक फैन ने दिनेश कार्तिक से सेल्फी के लिए अनुरोध किया इसके बाद का नजारा देखने लायक था।

अश्विन जो दिनेश कार्तिक के साथ थे फैन द्वारा सेल्फी के लिए बुलाए नहीं जाने के बावजूद वो डीके के साथ सेल्फी के लिए पहुंचे। अश्विन पहले तो बिना किसी संकोच के उस सेल्फी का हिस्सा बने उसके बाद अश्विन ने फैन के कैमरे का एंगल ठीक किया ताकि दिनेश कार्तिक के साथ उसकी अच्छी तस्वीर आ सके।

अश्विन को पास में देखकर दिनेश कार्तिक ने भी उनके कंधे पर हाथ रखा और फोटो में उनको स्पेस दिया। रवि अश्विन के इस गेस्चर की जमकर तारीफ हो रही है। भारत के दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ तस्वीर खिंचवाकर फैंन के लिए भी एक सपने के सच होने जैसा एहसास ही था।

यह भी पढ़ें: 

'बूढ़ा कहने से पहले सोच लेना,’ सुनील छेत्री के VIDEO पर विराट कोहली ने किया कमेंट

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को 68 रनों से शिकस्त दी है। दिनेश कार्तिक ने 19 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। भारत 1 अगस्त को दूसरे T20I मैच खेलेगा। इससे पहले वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज टीम को 3-0 से हार मिली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें