वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का कमाल, पाकिस्तान केवल 105 रन पर आउट
31 मई। अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 105 रनों पर ढेर कर दिया।विश्व कप में पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम योग है।
पाकिस्तानी टीम 21.4 ओवर खेल पाई। पाकिस्तान की टीम 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों पर सिमट गई थी।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को ओर से फखर जमान और बाबर आजम ने 22-22 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए जबकि कप्तान जेसन होल्डर को तीन सफलता मिली। इसेक अलावा आंद्रे रसेल को दो और शेल्डन कॉटरेल को एक सफलता मिली।