आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टीमों ने अपनी कमर कस ली है और मैदान पर पसीना बहा रही हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के कैंप में भी कुछ ऐसा ही माहौल है। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं टीम के युवा बल्लेबाज़ रियान पराग। अभ्यास मैच में उनके बल्ले से जो आग निकली है। यह फैंस और टीम दोनों की उम्मीदों को और बढ़ा देगी।

Advertisement

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रियान पराग 64 गेंदों में नाबाद 144 रन ठोकते नजर आ रहे हैं। इस इनिंग में 16 चौके और 10 छक्के शामिल थे। नेट्स में इस तरह की पारी खेलना उनके आत्मविश्वास को दिखाता है। वीडियो का टाइटल भी बड़ा दिलचस्प रखा गया—"144* (64) - What a Riyan Yaar"। यही लाइन उनके साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने भी मजाकिया अंदाज में कही। कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें "Well done, Macha!" कहकर बधाई दी।

Advertisement

VIDEO:

पिछला सीजन और अब की उम्मीदें
रियान पराग पिछले पांच सीज़न से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने आखिरकार खुद को साबित किया। 16 मैचों में 573 रन, 52 की औसत और 149 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट... ये बताने के लिए काफी हैं कि रियान ने खुद में कितना सुधार किया है। चार अर्धशतक के साथ उन्होंने यह भी दिखा दिया कि वह सिर्फ शुरुआत करने वाले बल्लेबाज़ नहीं हैं, बल्कि मैच जिताने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

पहला मुकाबला हैदराबाद में
इस बार राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को खेलने जा रही है। ये मुकाबला दिन में होगा, और फॉर्म में चल रहे रियान पराग से टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद रहेगी।

क्यों नजर रहेंगी रियान पर
रियान पराग की बैटिंग में अब पहले से ज्यादा मैच्योरिटी दिख रही है। पिछले सीजन की कामयाबी और हालिया अभ्यास मैच में उनकी आक्रामक पारी यह साबित करती है कि वो इस बार एक बड़ा नाम बन सकते हैं। राजस्थान के लिए मिडल ऑर्डर में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।

Advertisement

राजस्थान का स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार