विराट कोहली में क्या खास है? सदगुरू ने दिया जवाब

Updated: Fri, Oct 28 2022 12:51 IST
Image Source: Google

भारत के लिए विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का धमाकेदार आगाज़ किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है और पुरी दुनिया इस खिलाड़ी को सलाम कर रही है। विराट की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर अचानक से सधगुरू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि साल 2016 का है। ये वीडियो उस समय का है जब कोहली अपनी पीक पर थे और उन्हें रोकना लगभग असंभव था।

इस वायरल वीडियो में संजीव गोयनका जो कि आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन हैं, ने 26 मई, साल 2016 में सधगुरू के साथ एक इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा था। गोयनका ने पूछा था, 'विराट कोहली लगातार ऊंचे उठते जा रहे हैं, मैं मैदान में उनकी ऊर्जा देखता हूं और मैदान के बाहर उनकी ऊर्जा देखता हूं। मैं देख रहा हूं कि वो इस खेल के रिवाजों को बदल रहे हैं। विराट के अंदर कुछ है, जो उन्हें दूसरों से अधिक प्रेरित करता है। विराट कोहली में ऐसा क्या है?'

इस सवाल का जवाब देते हुए सधगुरू कहते हैं, 'मैं भी बहुत दिलचस्पी से विराट कोहली को देखता रहा हूं। क्योंकि मैंने पिछले 40-45 सालों में सभी महान बल्लेबाज़ों को देखा है, उनमें से बहुत कम लोगों ने गेंद को उस तरह से मारा है जिस तरह से वो मार रहे हैं। शायद एकमात्र दूसरे व्यक्ति जो मुझे याद आ रहे हैं वो हैं विवियन रिचर्ड्स, जो गेंद को इस तरह से मारते थे। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो गेंद को इस तरह से मारते थे जिस तरह से ये लड़का मार रहा है। ये बहुत दुर्लभ है।'

Also Read: Today Live Match Scorecard

आगे बोलते हुए सधगुरू कहते हैं, 'अधिकांश लोग जो टेलीविजन पर क्रिकेट देखते हैं ये नहीं समझते हैं कि ये दुनिया के सबसे खतरनाक खेलों में से एक है। 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक हार्ड गेंद आपकी तरफ आती है और ये एकमात्र खेल है जहां पर गेंद ज़मीन पर टप्पा खाती है और इधर-उधऱ स्विंग करती है और आपको निर्णय लेने का एक छोटा सा पल देती है कि आपको उस गेंद को कैसे खेलना है। अगर कोई वहां पर उस गेंद को खेल रहा है तो वो अनाड़ी नहीं है। वो अच्छा खिलाड़ी है, वो अनाड़ी दिख सकता है शून्य पर आउट हो सकता है लेकिन वो वास्तव में एक अच्छा खिलाड़ी है क्योंकि वो उस स्तर पर खेल रहा है। विराट कोहली जो कर रहे हैं, वो उससे प्यार करते हैं और यही कारण है कि वो आज इस मुकाम पर हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें