बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से हट जाता है तो क्या होगा? मुस्तफिजुर रहमान विवाद की वजह से लिया जा सकता है फैसला

Updated: Tue, Jan 06 2026 12:11 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से एक बड़ा अनुरोध किया है। बोर्ड चाहता है कि 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बाहर कराए जाएं। ये मामला उस समय सामने आया, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की अनुमति नहीं दी गई।

मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टीम में शामिल किया था, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। इस फैसले के बाद काफी आलोचना हुई। BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने “हाल के घटनाक्रमों” का ज़िक्र किया, लेकिन पूरी वजह सार्वजनिक नहीं की गई। इसी के बाद BCB ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई को लेकर चिंता जताई और ICC से औपचारिक अनुरोध किया।

अगर ICC बांग्लादेश की मांग को स्वीकार कर लेता है, तो इससे वर्ल्ड कप के आयोजन में कई दिक्कतें आ सकती हैं। मैचों का शेड्यूल बदलना पड़ेगा और इससे भारत आने वाले विदेशी फैंस की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित होंगी। फिलहाल बांग्लादेश को कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मैच खेलना तय है। उनकी टीम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल के साथ एक ही ग्रुप में है।

BCB का कहना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए वे अपने खिलाड़ियों को जोखिम में नहीं डालना चाहते। बोर्ड के अनुसार, टीम की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हालांकि, ये भी साफ है कि मुस्तफिजुर को IPL से बाहर किए जाने का मामला इस फैसले की एक बड़ी वजह बना है। अब सवाल ये उठता है कि अगर ICC इस मांग को ठुकरा देता है, तो आगे क्या होगा? ऐसी स्थिति में बांग्लादेश के पास वर्ल्ड कप से हटने का विकल्प भी हो सकता है, लेकिन ये उनके लिए आसान नहीं होगा। ICC किसी भी टीम के वर्ल्ड इवेंट से हटने पर सख्त कार्रवाई करता है और बांग्लादेश पर भारी जुर्माना या प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है, तो ICC को ये तय करना होगा कि उनकी जगह किसी नई टीम को शामिल किया जाए या ग्रुप की अन्य टीमों को सीधे अंक दिए जाएं। आमतौर पर ऐसी स्थिति में रिप्लेसमेंट टीम लाई जाती है, लेकिन इतने कम समय में यात्रा और तैयारी एक बड़ी चुनौती होगी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमें अलग-अलग क्षेत्रीय क्वालिफायर से चुनी गई हैं, जिससे नई टीम चुनना और भी मुश्किल हो जाता है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब सिर्फ 32 दिन बचे हैं, ऐसे में आने वाले कुछ दिन बेहद अहम होंगे और ICC जल्द ही इस मामले पर अपना अंतिम फैसला सुना सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें