जब लता मंगेशकर की मदद से 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मिला था 1-1 लाख रुपये का इनाम

Updated: Tue, Feb 08 2022 22:22 IST
Image Source: Twitter

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) आज इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। रविवार (6 फरवरी) को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि लता क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशसंक थी और 39 साल पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिल जीतने वाला काम किया था। 

साल 1983 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने दुनिया को हैरान करते हुए वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो पूरा भारत देश जश्न में डूब गया था। आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भले ही दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब भारत वर्ल्ड कप जीता, उस वक्त बीसीसीआई के पास इतने पैसे नहीं थे कि विश्व विजेता टीम का सम्मान कर सके।

ऐसे में उस वक्त जिस शख्स ने सामने आकर भारतीय टीम की मदद की थी वो और कोई नहीं बल्कि स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर थीं।

जब BCCI ने भारतीय टीम को इनाम देने के लता मंगेशकर का लाइव कॉन्सर्ट कराया

उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष एनकेपी साल्वे ने लता मंगेशकर से लाइव कॉन्सर्ट करने का निवेदन किया था। जिसके बाद दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में लता मगेशकर का एक लाइव कॉन्सर्ट रखा गया जहां लता मंगेशकर ने अपनी मधूर स्वर से समां बांध दिया।

लता मंगेशकर के लाइव परफॉर्मेंस के बाद करीब 20 लाख रूपये प्राप्त हुए जिससे विश्व विजेता टीम के हर एक खिलाड़ी को 1- 1 लाख रूपये दिए गए। लता मंगेशकर ने इस लाइव परफॉर्मेंस के लिए एक भी पैसा नहीं लिया था। 

आपको बता दें कि जब भारत की टीम ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप जीता उस वक्त भी लता मंगेशकर लॉर्ड्स के स्टेडियम पर मौजूद थीं। लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने लता मगेशकर को टीम के साथ रात में होने वाले डिनर के लिए भी निमंत्रण दिया था।

एक पुराने साक्षात्कार में लता मंगेशकर ने उस लम्हें को याद करते हुए कहा कि ” डिनर के वक्त मैनें  टीम को शुभकामनाएं दी और अगले दिन भारतीय टीम ने इतिहास लिखकर कमाल कर दिया । वर्ल्ड कप जीतने के बाद कपिल देव ने मुझे लंदन में डिनर के लिए आमंत्रित किया और मैनें जाकर सभी विश्व विजेता खिलाडियों को जीत के लिए बधाई भी दी । "

लता मंगेशकर के उस ऐतिहासिक लाइव कॉन्सर्ट में सबसे अच्छी बात थी कि उस गाने के बोल थे “भारत विश्व विजेता” और गाने को कंपोज किया था लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने इसके अलावा इस गाने को लिखा था उस जमाने के मशहूर गीतकार इन्दीवर ने।

लता मंगेशकर के साथ लाइव कॉन्सर्ट में वर्ल्ड विजेता टीम के हर एक मेंबर ने साथ मिलकर गाने के कोरस में अपनी आवाज दी थी।

जब बीसीसीआई ने लता मंगेशकर के लिए खेला मैच

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

दो दशक बाद 2003 में जब लता मंगेशकर को पुणे में उनके पिता की याद में बनाए गए दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के लिए फंड की जरूरत थी। ऐसे में बीसीसीआई ने आगे आकर लता जी की मदद की। बोर्ड ने अस्पताल के लिए फंड जुटाने के लिए एक फंडरेजिंग मैच का आयोजन किया था। यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच 2003 वर्ल्ड कप के ठीक बाद खेला गया था, इससे मैच से एकत्र किए गए पैसे उनके अस्पताल के लिए दिए गए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें