जब खो गई थी रोहित शर्मा की 'वेडिंग रिंग' और विराट कोहली ने सबको बता के बड़ा मुद्दा बना दिया

Updated: Wed, Jun 09 2021 10:24 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते है और उनके क्रिकेट करियर के दौरान ऐसी घटनाएं हुई है जो टीम के खिलाड़ियों से लेकर इनके फैंस तक के लिए मजेदार रही है।

रोहित के साथ उनकी शादी के बाद एक ऐसी ही घटना हुई थी जब वो होटल में अपनी वेडिंग रिंग भूल गए थे। वैसे भी टीम के खिलाड़ियों ने कई बार इस बात को उजागर किया है कि रोहित थोड़े आलसी हैं और उन्हें चीजों को भूलने की आदत होती है।

साल 2017 में गौरव कपूर के शो Breakfast With Champions के एपिसोड में बात करते हुए रोहित ने उस घटना को याद किया था। साथ ही एक मजेदार खुलासा करते हुए यह भी बताया था कि विराट कोहली ने कैसे इस बात को पूरी टीम में फैला दिया।

रोहित शर्मा ने कहा था," नई-नई शादी हुई थी यार। आदत नहीं थी पहनने की। नया-नया शादी हुआ था तो मैं निकाल के सोता था। सुबह देर से उठकर भागते-भागते एयरपोर्ट जाने की मेरी एक बुरी आदत है। मैं अपने टीम के खिलाड़ियों को हमेशा ये बोलता था कि एयरपोर्ट निकलने से पहले वो या तो मेरा दरवाजा नॉक कर दें या फिर एक कॉस कर दें। उस दिन ऐसा नहीं हुआ। मैं लेट हो गया और निकल गया।"

आगे रोहित ने कहा था," तो उमेश यादव मेरे पास से गुजरा और उनके हाथ में वेडिंग रिंग था। तो मैंने बोला ' ओहो यार रिंग।' मैंने भज्जू पा को साथ में लिया और बोला ' भज्जू पा, आपके पहचान वाला बंदा था होटल में , उसको बोलो शायद रिंग मिल जाए'... धीरे-धीरे सबको पता चल गया। फिर विराट कोहली ने बहुत बड़ा न्यूज बना दिया।"

साल 2015 के अंत में रोहित ने रितिका से सजदेह के साथ शादी की थी। 2018 में उनकी एक बेटी भी हुई है जिसका नाम उन्होंने समाइरा रखा है।


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें