कोहली-रोहित की कब होगी क्रिकेट में वापसी? BCCI उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट, बोले – 'अच्छी बात ये है कि दोनों..'

Updated: Tue, Jul 15 2025 23:44 IST
Image Source: Google

BCCI Update ON Kohli And Rohit: विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट को लेकर फैंस के मन में कई सवाल हैं। क्या उन्होंने खुद हटने का फैसला लिया या बोर्ड की तरफ से कोई इशारा था, अब BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मसले पर बड़ी बात कही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दोनों सीनियर खिलाड़ी अब कब क्रिकेट में वापसी करेंगे।

टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, जहां शुभमन गिल बतौर कप्तान टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसी बीच मंगलवार, 15 जुलाई को BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मिडिया से बातचीत के दौरान कोहली और रोहित पर बात करते हुए कहा है कि कोहली और रोहित ने खुद टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट का फैसला लिया था, बोर्ड ने उन्हें नहीं हटाया। उन्होंने कहा, “मैं एकदम साफ कर देना चाहता हूं यह फैसला पूरी तरह रोहित और विराट का था। बोर्ड की पॉलिसी है कि वह किसी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए नहीं कहता। ये खिलाड़ियों की मर्जी होती है कि वो कब, किस फॉर्मेट को अलविदा कहें।”

राजीव शुक्ला ने यह भी माना कि दोनों की कमी टीम में साफ दिख रही है। “हम सभी उनकी मौजूदगी को मिस कर रहे हैं। वो भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ हैं और रहेंगे। अच्छी बात ये है कि दोनों वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं।”

बता दें, रोहित और कोहली ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था और इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।

शुक्ला ने यह भी बताया कि अगर भारत का बांग्लादेश दौरा कैंसिल नहीं होता, तो दोनों खिलाड़ी अगले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते थे। अब उनकी अगली संभावित वापसी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर मानी जा रही है अगर तब तक कोई नई सीरीज़ नहीं जुड़ती।

इस बीच उन्होंने शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा “गिल ने खुद को एक अच्छे कप्तान के रूप में साबित किया है। उन्होंने बल्ले से भी शतक और डबल सेंचुरी लगाकर अपने प्रदर्शन से जवाब दिया है, इससे बेहतर क्या हो सकता है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें, भारत फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से पीछे चल रहा है। बीते सोमवार को मैच के पांचवे और आखिरी दिन लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारत को सीरीज में वापसी करने के लिए 23 जुलाई से मैनचस्ट में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में जीत की तालाश रहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें