क्या आईपीएल 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत ? सौरव गांगुली ने सरेआम दिया जवाब

Updated: Fri, Nov 10 2023 13:23 IST
Image Source: Google

भारत के स्टार कीपर ऋषभ पंत को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि पंत क्रिकेट के मैदान पर कब वापसी करेंगे ? तो हम आपको इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में देने वाले हैं। पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद से एक्शन से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन अब वो क्रिकेट से ज्यादा दूर नहीं रहने वाले हैं क्योंकि सौरव गांगुली ने उनकी वापसी की तारीख बता दी है।

पंत इस समय कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स के विशेष शिविर में हैं। कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 बहुत खराब रहा था और उन्हें पंत की बहुत कमी खली। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में पंत को बिना किसी बैसाखी या घुटने की पट्टियों के चलते देखा जा सकता है, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक अच्छा संकेत है। इस विशेष शिविर में डीसी के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली भी मौजूद थे। टीम वहां कुछ अभ्यास मैच खेलेगी, लेकिन पंत इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।

पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली की कप्तानी के लिए लौटेंगे। आईपीएल की बात करें तो नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखेंगे।

गांगुली ने कहा,"ऋषभ पंत इस समय अच्छी शेप में हैं और वो अगले सीजन में खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि, वो अब प्रैक्टिस नहीं करेंगे लेकिन वो 11 नवंबर तक यहां हैं। हमने आगामी नीलामी को देखते हुए पंत के साथ टीम के बारे में चर्चा की क्योंकि वो टीम के कप्तान हैं।"

Also Read: Live Score

गांगुली के इस बयान से फैंस को बहुत राहत मिली होगी लेकिन फैंस को ये भी बता दें कि पंत आईपीएल से पहले 25 जनवरी, 2024 से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए दिख सकते हैं। वो जिस तरह से रिहैब कर रहे हैं उनकी वापसी इस सीरीज से हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें