कब होगी Shubman Gill और Shreyas Iyer की वापसी? टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने दी बड़ी फिटनेस अपडेट
Shubman Gill And Shreyas Iyer Injury Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी है। इस बीच, फैंस की सबसे बड़ी टेंशन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस अपडेट पर भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने राहत देने वाली खबर दी है। दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर जरूर हैं, लेकिन उनकी रिकवरी उम्मीद से बेहतर चल रही है।
साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 2-0 की करारी हार के बाद अब टीम इंडिया की नज़रें वनडे सीरीज पर हैं, जिसका पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसी बीच शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिस पर फैंस लगातार नजर बनाए हुए हैं।
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों अपनी रिकवरी में काफी आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही बाहर कर दिया गया था, लेकिन निकट भविष्य में भारत के बड़े शेड्यूल को देखते हुए उनकी फिटनेस बेहद अहम है।
गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में ऐंठन महसूस हुई थी और उन्हें उसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। वहीं श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फील्डिंग करते हुए स्प्लीन इंजरी का शिकार हुए थे और तभी से बाहर चल रहे हैं। मोर्केल ने शुक्रवार(28 नवंबर) को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, “मैंने दो दिन पहले शुभमन से बात की थी और वह अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं। यह सुनकर अच्छा लगा। वहीं, श्रेयस ने भी अपना रिहैब शुरू कर दिया है और दोनों अब वापसी की तैयारी में जुटे हैं।”
टीम मैनेजमेंट के मुताबिक दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट होने की राह पर हैं और जल्द टीम के साथ दोबारा दिख सकते हैं।
गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। उनके बैकअप के रूप में रुतुराज गायकवाड़ टीम में मौजूद हैं। वहीं नंबर चार पर श्रेयस की जगह रिषभ पंत और तिलक वर्मा के बीच मुकाबला हो सकता है।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि भारत टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के बाद अब वनडे सीरीज के जरिए कमबैक करना चाहेगा। ऐसे में गिल और अय्यर की जल्दी वापसी टीम के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।