Mohammed Siraj को आया भयंकर गुस्सा, प्रैक्टिस के दौरान किसी ने तोड़ दिया मियां भाई का बैट; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jun 30 2025 11:07 IST
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम (ENG vs IND 2nd Test) में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है और इसी बीच टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इस वीडियो में मोहम्मद सिराज काफी गुस्सा में दिख रहे हैं।

दरअसल, ये वीडियो TOI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें मोहम्मद सिराज प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने टूटे बैट को देखकर नाराज नज़र आए। वो अपने बैट को देखते हुए कहते हैं, 'मेरा बैट कैसे टूटा? मेरा बैट किसने तोड़ा यार?' बता दें कि पहले वो काफी नाराज होते हैं, लेकिन बाद में वो कैमरे को देखकर स्माइल करते नज़र आते हैं।

गौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज नेट्स में बॉलिंग के अलावा खूब बैटिंग प्रैक्टिस भी करते नज़र आए। ये 31 वर्षीय खिलाड़ी देश के लिए 37 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव रखता है जिसकी 51 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए वो 4.78 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 134 रनों का योगदान कर पाए हैं। हेडिंग्ले टेस्ट में भी इंग्लैंड के खिलाफ वो दोनों पारियों में सिर्फ 3 रन जोड़ पाए थे। यही वज़ह है, अब वो अपनी इस कमी पर काम करते दिखे हैं।

बात करें अगर इस पांच मैचों की सीरीज को तो टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड से 1-0 से पीछे हैं। अगर वो एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल करते हैं तो वो सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आएंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें