विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद के युवा ओपनर अमन राव ने ऐसा धमाका किया कि हर कोई उनका नाम पूछने लगा। बंगाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमन ने दोहरा शतक ठोकते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। खास बात यह रही कि उन्होंने यह पारी मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों के सामने खेली।

Advertisement

हैदराबाद के 21 साल के युवा ओपनर अमन राव ने मंगलवार (6 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के 102वें मुकाबले में बंगाल के खिलाफ इतिहास रच दिया। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अमन ने 154 गेंदों पर नाबाद 200 रन ठोकते हुए हैदराबाद को 50 ओवर में 352 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

Advertisement

अमन राव ने अपनी दोहरी शतकीय पारी का समापन पहली पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर किया। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 12 चौके और 13 छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में नौवां दोहरा शतक रहा। यह बड़ी पारी उस वक्त देखने को मिली है, जब हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था।

मैच की बात करें तो बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन अमन राव ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। उन्होंने राहुल सिंह गहलौत (65) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद अमन ने कप्तान तिलक वर्मा (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। वहीं, प्रग्नय रेड्डी (22),  प्रणव वर्मा (7) और चामा मिलिंद के साथ भी अहम साझेदारी कर टीम को 350 के पार पहुंचाया।

इस पारी के दौरान अमन राव ने मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया, जिन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट में भारत के लिए क्रिकेट खेला है। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन अमन पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने शॉट्स खेलते रहे और रन गति को कभी धीमा नहीं होने दिया।

जवाब में बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद ने 113 गेंदों में नाबाद 108 शतकीय पारी खेली। इसके अलावा अनुस्टुप मजुमदार (59 रन) ने भी कुछ संघर्ष किया, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा नहीं चल सका और टीम 44.4 ओवर में 245 रन पर ही सिमट गई।

Advertisement

आपको बता दें, अमन राव पेराला का जन्म जून 2004 में अमेरिका के मैडिसन, विस्कॉन्सिन में हुआ था। जहां कई भारतीय खिलाड़ी बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका जाते हैं, वहीं अमन अपने जन्मस्थान से भारत लौटे और यहां क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने दिसंबर 2024 में मिजोरम के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था, जबकि पिछले महीने बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में कदम रखा।

Also Read: LIVE Cricket Score

राजस्थान रॉयल्स ने अमन राव पर भरोसा इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के बाद दिखाया था। इस टूर्नामेंट में अमन ने 10 मैचों में 163.63 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। उसी फॉर्म और आत्मविश्वास को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बरकरार रखा और अपने महज़ तीसरे लिस्ट-ए मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार