कौन है रमीज़ राज़ा को कुचलने वाले नजम सेठी? जिनके 38 साल के बेटे का गाना सुनकर झूमते हैं भारतीय

Updated: Thu, Dec 22 2022 15:02 IST
Who Is Najam Sethi

Who Is Najam Sethi: पाकिस्तान क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का दावा करने वाले रमीज़ राज़ा को PCB अध्यक्ष के पद से हटाकर नजम सेठी को फिर से पीसीबी चीफ चुन लिया गया है। नजम सेठी ने ट्वीट कर लिखा, 'रमीज राजा के नेतृत्व वाली क्रिकेट सत्ता अब नहीं रही। 2014 पीसीबी संविधान बहाल है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के लिए प्रबंधन समिति अथक प्रयास करेगी। हजारों क्रिकेटरों को फिर से रोजगार मिलेगा। क्रिकेट में अकाल खत्म हो जाएगा।'

इमरान खान के पीएम बनने पर दिया था इस्तीफा: नजम सेठी इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। 2018 में जब इमरान खान प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब जब इमरान खान पाक के पीएम नहीं हैं तो फिर ऐसे में रमीज़ राज़ा की छुट्टी होना भी लगभग तय बात मानी जा रही थी। रमीज़ राज़ा को इमरान खान ने ही 27 अगस्त 2021 को इस पर पर नियुक्त किया था। इससे पहले एहसान मनी को यह जिम्मेदारी दी गई थी।

देशद्रोह के आरोप में जा चुके हैं जेल: नजम सेठी की बात करें तो पीसीबी के नए चीफ लाहोर के रईस घर से तालुक्क रखते हैं जिन्होंने हाइयर स्टडी इंग्लैंड में की है। नजम सेठी की आवाज को पाकिस्तान की सबसे लिबरल आवाजों में से एक माना जाता है जो लगातार राजनीति पर भी विश्लेषण करते हैं। नजम सेठी देशद्रोह के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं। 1999 में उन्हें दूसरी नवाज शरीफ सरकार ने गिरफ्तार करवाया था। लेकिन, बाद में पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायलय ने उन्हें रिहा कर दिया था।  

नजम सेठी का परिवार: नजम सेठी की पत्नी जुगनु सेठी पेशे से पत्रकार हैं। वहीं उनके बेटे अली सेठी सिंगर हैं जिनका गाना पसूरी भारत में भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। कोक स्टूडियो में अली सेठी द्वारा गाया गया गाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। बता दें कि पसूरी गाना स्पोटिफाई के वायरल 50 ग्लोबल चार्ट में जगह बनाने वाला पहला गाना भी है। नजम सेठी की बेटी मीरा अभिनेत्री हैं।

यह भी पढ़ें: 'आज विराट कोहली को गर्व होगा', 18 साल की शेफाली वर्मा के मुख से निकले अपशब्द, देखें वीडियो

सुर्खियों में लगातार रहते थे रमीज राजा: नजम सेठी से पहले पीसीबी के पुराने चीफ रमीज राजा लगातार BCCI और इंडियन क्रिकेट टीम पर अपने कड़े तेवर को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे। नजम सेठी टीम इंडिया, बीसीसीआई जय शाह पर क्या मिज़ाज रखते हैं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें