Who Is Ojay Shields- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में किया डेब्यू, एक टीचर जो 6 महीने पहले लेना चाहता था संन्यास

Updated: Tue, Dec 02 2025 08:20 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs West Indies 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में शुरू हुए तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के लिए 29 साल के तेज गेंदबाज ओजे शील्ड्स(Who Is Ojay Shields) ने डेब्यू किया।

वेस्टइंडीज टीम तक शील्ड्स का सफर आसान नहीं रहा। 6 महीने पहले उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

2013 और 2014 में अंडर-19 ट्रायल्स में वह जगह बनाने में सफल नहीं हुए लेकिन शील्ड्स बिना हारे, अपनी निराशा को मेहनत में बदल दिया।

2018 में उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन अगले सात साल में वह इस फॉर्मेट में 6 ही मैच खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्हें डेब्यू का मौका मिला 2023 में और डेब्यू से पहले उन्होंने इस फॉर्मेट में 16 मैच खेले, जिसमें 34 विकेट अपने खाते में आए।

कैरेबियाई टीम में चुने जाने के बाद शील्ड्स ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से बातचीत में कहा था, “ लगभग 6 महीने पहले, मैं सच में हार मानने के बारे में सोच रहा था क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ, मुझे सच में लगा कि मुझे वेस्टइंडीज़ के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए, मुझे नहीं लगा कि आगे जाने की कोई उम्मीद के बिना जमैका स्कॉर्पियंस के लिए जगह बनाने के लिए लड़ना ज़रूरी है।”

लेकिन वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी की एक फोन कॉल ने उनकी जिंदगी बदल दी और उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट का दरवाजा खुलना शुरू हुआ।

दिलचस्प बात यह है कि मैदान के बाहर शील्ड्स एक फिज़िकल एजुकेशन टीचर भी हैं।

पहले टेस्ट के लिए टीमें इस प्रकार हैं

टीमें:

न्यूज़ीलैंड (प्लेइंग XI): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, ज़कारी फाउल्केस, मैट हेनरी, जैकब डफी।

वेस्टइंडीज़ (प्लेइंग XI): टेगनेरिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेट कीपर), केमार रोच, जोहान लेने, जेडन सील्स, ओजे शील्ड्स।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें