आखिर कौन है ये शख्स, जिसने सारा तेंदुलकर को किया 'HUG'

Updated: Tue, Jan 25 2022 17:14 IST
Image Source: Google

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कभी शुभमन गिल के साथ अफेयर की अफवाह, तो कभी उनकी सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें, उन्हें लाइमलाइट में रखती हैं। हालांकि, एक बार फिर से सारा आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सारा तेंदुलकर को गले मिलते हुए दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स सारा के कंधे पर हाथ डालता है और सारा भी उसके कंधे पर सिर रखती हुई दिख रही हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिरकार ये शख्स है कौन जो सचिन की बेटी को गले लगा रहा है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि ये वायरल वीडियो किसी पार्टी या फिर किसी रेस्टोरेंट का है जिसमें सारा को इस शख्स के साथ देखा गया है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस वीडियो में सारा के साथ दिख रहे इस शख्स का नाम वनराज जावेरी (Vanraj Zaveri) है जो ज्वेलरी कंपनी जावोर (Zavorr) के सीईओ हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो वनराज और उनकी पत्नी सारा के काफी अच्छे दोस्त हैं। इस वीडियो को IWMBuzz हिंदी ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें