'इतिहास को भूल जाओ', माइकल वॉन ने WTC फाइनल के लिए शुभमन गिल की जगह चुना ये ओपनर

Updated: Wed, Apr 26 2023 14:50 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023 Final) खेलना है और इस फाइनल मुकाबले के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। 7 से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्सटन ओवल (Kingston Oval) मैदान पर होने वाले इस फाइनल के लिए जिन 15 खिलाड़ियों को चुना गया है उनमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भी वापसी हुई है।

हालांकि, भारतीय टीम का ऐलान होते ही कई पूर्व दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी अपनी राय देना शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के ओपनर्स को लेकर एक चौंकाने वाला सेलेक्शन किया है। वॉन का मानना है कि इंग्लिश परिस्थितियों में भारत को शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को ओपनर के रूप में खिलाना चाहिए।

क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान वॉन ने कहा, "केवल एक बदलाव जो भारतीय टीम अंग्रेजी परिस्थितियों में कर सकते हैं, वो ये है कि केएल राहुल हिलती गेंद को शुभमन गिल से बेहतर खेलते हैं। शुभमन एक जबरदस्त युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन आपको क्रिकेट का वो एक मैच जीतना है। इतिहास को भूल जाइए, ये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने का समय है। जब पिच कोई हरकत नहीं करती तो शुभमन एक खतरनाक खिलाड़ी है, लेकिन मैंने कुछ तकनीकी कमियां देखी हैं। जब गेंद हिलती है, तो वो अपना हाथ गेंद की ओर थोड़ा ज्यादा ले जाता है। वो गेंद से कुछ ज्यादा छेड़खानी करता है।"

आगे बोलते हुए वॉन ने कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि वो ऐसा करेंगे (शुभमन गिल की जगह केएल राहुल) क्योंकि मैं चयन रूम में नहीं हूं। लेकिन इसे देखकर टीम ना चुनें कि आगे क्या है, या वेस्टइंडीज में कौन खेलने जा रहा है। आपको क्रिकेट के उस एक मैच के लिए टीम को चुनना है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

फिलहाल आईपीएल में शुभमन और राहुल दोनों ही अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा भी इस महामुकाबले के लिए ओपनर के रूप में केएल राहुल को तवज्जो देते हैं या शुभमन गिल के साथ ही जाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें