नंबर 4 और 5 पर कौन खेलेगा? इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पंत ने बताया टीम इंडिया का प्लान
Rishabh Pant Reveals Indian Batting Order: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी में जुट चुकी है और इसी बीच उपकप्तान ऋषभ पंत ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर एक अहम हिंट दिया है। पंत ने साफ किया कि कप्तान शुभमन गिल और वह खुद नई जिम्मेदारियों के साथ उतरने वाले हैं। हालांकि नंबर 3 के लिए किसे मौका मिलेगा, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। कोहली और रोहित के रिटायरमेंट के बाद यह सीरीज भारत के लिए एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ अहम बातें साफ कर दी हैं। पंत ने मीडिया से बातचीत में बताया, “शुभमन नंबर 4 पर खेलेंगे और मैं नंबर 5 पर बना रहूंगा। नंबर 3 को लेकर अभी फैसला होना बाकी है।”
विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह सीरीज भारतीय टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत है। ऐसे में गिल को कोहली की खाली हुई जगह को भरने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पंत मिडिल ऑर्डर को संभालेंगे। नंबर 3 की रेस में करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे दो खिलाड़ी हैं। करुण नायर ने भारत ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इसी स्थान पर बल्लेबाजी की थी और फिलहाल वही इस पोजीशन के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, साई सुदर्शन को भी ऑल-फॉर्मेट प्लेयर की नजर से देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि यह सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत है। पिछली बार 2021-22 में भारत ने इंग्लैंड में 2-1 की बढ़त ली थी, लेकिन कोविड और फिर 2022 में आखिरी टेस्ट हारकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।