तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तरफ से कौन करेगा ओपनिंग, जानिए

Updated: Tue, Dec 25 2018 11:30 IST
Twitter

25 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (26 दिसंबर) से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। लंबे समय से फ्लॉप चल रहे केएल राहुल औऱ मुरली विजय को बाहर कर दिया गया है। वहीं मयंक अग्रवाल को टीम में मौका मिला है, जो इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। 

इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया गया है, उनकी जगह स्पिनर रविंद्र जडेजा को टीम में वापस बुलाया गया है। 

बता दें कि मयंक पहले टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन ओपनर पृथ्वी शॉ के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। मयंक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 295वें खिलाड़ी बनेंगे।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

'तीसरे टेस्ट में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ भारत की टीम मैदान पर उतरेगी। एक तरफ जहां फैन्स चाह रहे हैं कि रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी कराई जाए तो वहीं पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि मयंक अग्रवाल के साथ हनुमा विहारी ओपनिंग की भूमिका बखुबी निभा सकते हैं।

ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर में ओपनर के तौर पर भारत की टीम किस बल्लेबाज पर विश्वास करती है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें