Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी

Updated: Mon, Aug 21 2023 22:08 IST
Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी (Image Source: Google)

एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और फाइनल मैच 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इस आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज कर दी है। ऐसे में भारतीय टीम नंबर 4 बल्लेबाजी पोजीशन के लिए सही उम्मीदवार की खोज पर है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस समस्या से निपटने के लिए टीम के दृष्टिकोण के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत पर जोर दिया है जो बल्लेबाजी क्रम में किसी भी पोजीशन पर खेल सके। एशिया कप के लिए भारत की टीम में चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई जोड़ी शामिल है। 

रोहित शर्मा ने कहा कि, "टीम में किसी को भी यह नहीं कहना चाहिए कि मैं इस पद पर अच्छा हूं। हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो जरूरत पड़ने पर कहीं भी बल्लेबाजी कर सकें। अभी से नहीं बल्कि कई सालों से यही स्थिति है। मैसेज दे दिया गया है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट है, क्लब क्रिकेट नहीं। उन्हें टीम की जरूरत की किसी भी पोजीशन में खेलने के लिए तैयार रहना होगा। हम एक ही पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी के कारण अटके नहीं रहना चाहते। ऐसा कहने के बाद, हम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना चाहते हैं, लेकिन किसी के पास कोई निश्चित स्थिति नहीं है। खिलाड़ियों को ये बता दिया गया है कि उन्हें फ्लेक्सिबल होना होगा।"

एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जैसे-जैसे टूर्नामेंट शुरू होगा आपको यह पता चल जाएगा की कौन सा बल्लेबाज नंबर 4 पोजीशन के लिए अपनी जगह पक्का करेगा या फिर इस पोजीशन के लिए उन्हें कोई बल्लेबाज नहीं मिला है। 

Also Read: Cricket History

2023 एशिया कप के लिए चुनी गयी भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें