रोहित के बाद किसके हाथ में जाएगी टेस्ट कप्तानी? जानिए शास्त्री-गावस्कर ने किसे बताया अगला लीडर

Updated: Sat, May 17 2025 21:08 IST
Image Source: Google

Shastri and Gavaskar Picked Next Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के संन्यास के बाद अब अगला लीडर कौन होगा, इस पर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) और रवि शास्त्री(Ravi Shastri) जैसे दिग्गजों ने शुभमन गिल को अगला टैस्ट कप्तान बताया है। दोनों ने रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर का भी नाम लिया, लेकिन गिल को सबसे मजबूत दावेदार बताया है।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को एक नए कप्तान की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले ही बीसीसीआई को यह फैसला लेना है। इसी बीच पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कोच रह चुके रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को कप्तानी की कमान सौंपने की सलाह दी है।

गावस्कर ने कहा कि गिल, अय्यर और पंत तीनों में लीडरशिप की क्वालिटी है, लेकिन गिल ज्यादा इनवॉल्व रहते हैं और फैसले लेते वक्त काफी एक्टिव दिखते हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों में धोनी, रोहित और विराट की झलक देखने को मिलती है।

रवि शास्त्री ने भी ICC रिव्यू में बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी देकर रिस्क लेना सही नहीं होगा, क्योंकि हाल ही में वो बड़ी चोट से उबरकर लौटे हैं। शास्त्री का मानना है कि बुमराह को पूरी तरह फिट और फोकस्ड रहने देना चाहिए।

शास्त्री ने आगे कहा कि गिल और पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को अब आगे लाना चाहिए, क्योंकि इनके पास एक पूरा दशक है देश के लिए खेलने का। गिल के पास पहले से ही कप्तानी का अनुभव है वो IPL में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं और इंडिया के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर T20I में कप्तानी कर चुके हैं।

रवि शास्त्री ने गिल के टेम्परामेंट की भी तारीफ की और कहा कि वो शांत, संयमित और मैच की स्थिति को समझने वाले कप्तान हो सकते हैं। उन्होंने गिल की विदेशी पिचों पर फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों को भी खारिज किया और कहा कि अभी उसके पास पूरा समय है खुद को साबित करने का। अब देखना ये होगा कि बीसीसीआई गिल पर भरोसा जताती है या किसी और को कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिलती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें